PM मोदी जी ने की चुनाव आयोग की तारीफ ” मतदाताओ को ससक्त और मजबूत बना रहा है “

– आयोग की तारीफ करते मोदी जी –

प्रधानमंत्री जी ने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए चुनावो को ससक्त और लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने पर आयोग की प्रशंसा की। मोदी जी ने नागरिको को बड़ी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आगृह किया और राष्ट्रीय मतदान दिवस 25 जनवरी का जिक्र किया । यह टिप्पणी चुनाव आयोग के व्यवहार को लेकर आयी है। विपक्ष द्वारा आयोग पर लगातार आरोप लगाये जा रहे हैं ।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को निष्पक्ष चुनावों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने और प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करके “लोगों की शक्ति को मजबूत करने” के लिए चुनाव आयोग की प्रशंसा की,

मन की बात के इस वर्ष के पहले मौके पर मोदी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को , ससक्त और मजबूत बनाया है। चुनाव आयोग ने लोगों की शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का प्रयोग किया है।”

मै चुनाव आयोग का निस्पक्ष चुनाव कराने पर उसकी प्रतिबद्धता पर बधायी देता हूँ ।

Leave a Comment