मोदी जी करेंगे विदेश का दौरा

ब्रेकिंग न्यूज : हाल ही में मोदी जी विदेश का दौरा कर रहे हैं आपको बतादें मोदी जी खाड़ी देशों का दौरा कर रहे हैं 1981 के बाद से 43 वर्ष बाद भारत के प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर हैं। उन्होंने कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की।यह भारतीय प्रधानमंत्री की पश्चिम एशिया पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी 21 22 दिसंबर को कुवैत के दौरे पर रहेंगे।

– मोदी जी का विदेश दौरा –

1981 में इन्दिरा गांधी जी ने कुवैत का दौरा किया था। 43 वर्ष बाद भारत के प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर हैं। पश्चिम एशिया देशों में चल रहे युद्ध के कारण यह दौरा की माइनो में खास है। हाल ही में सीरिया के तख्तापलट के कारण यह दौरा और भी द्वारा राजनैतिक हो जाता है जिससे सीरिया के हालात बहुत नाज़ुक बनें हुए हैं। ऐसे में पीएम मोदी का खाड़ी देशों का दौरा, भारत की बढ़ती खास की ओर इशारा करता है।

सवाल उठता है कि भारत खाड़ी देशों के लिए, या खाड़ी देश भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पहले मोदी जी सऊदी अरब, UAE, बहरीन का भी दौरा कर चुके हैं।

Leave a Comment