वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर ऐतिहासिक समागम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी जी ने दी सच्ची श्रद्धांजलि

5 कालीदासमार्ग मुख्यमंत्री आवास मे आज साहिबजादा वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर दोनों डिप्टी CM समेत सुरेश खन्ना जी भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित कई बीजेपी नेता भगवा रंग में पगडी पहने नजर आये । इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। यह लगातार पाँचवा क्रार्यक्रम है जब CM आवास पर वीर वाल दिवस मनाया जा रहा है।

स दिन मुगलो ने गुरु गोविंदसिंह के दो पुत्रों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया था।इस दिन मुगलो ने गुरु गोविंदसिंह के दो पुत्रों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया था।

सिख धर्म के 10वें गुरु श्री गोविंद सिंह ने साल 1699 में वैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। इनके चार पुत्र अजीत सिंह जुझार सिंह जोरावर सिंह और फतेह सिंह भी खालसा के हिस्सा थे। जब पंजाब पर मुगलो का शासन था । 1705 मे मुगलो ने गुरु गोविद सिंह को पकडनेके लिए पूरा जोर लगा दिया । जिसकी वजह से उसे परिवार छोड़ना पड़ा ।

Leave a Comment