पुर्तगाल में अमेरिकी दूतावास होगे जॉव एरिगो

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रप ने अमेरिकी राजदूत के तौर पर पुर्तगाल में जाव एरिगो को नियुक्त किया । उन्होंने नये कार्यकाल के लिए एक और अहम नियुक्ति की ।

डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो )

विस्तार : अमेरिकाके नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ‘ ट्रम्प अपने आगामी प्रशासन के लिए कई महत्वपूर्ण पदों की घोषणा की है। उन्होंन पुरगाल और माल्टा में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति की है।

जॉन एरिगो पुर्तगाल मे अमेरिकी राजदूत होंगे –

अपनी अहम नियुक्ति में ट्रंप ने अमेरिकी राजदूत के तौर पर पुर्तगाल में जॉव एरिगो को नियुक्त किया है । ट्रप ने कहा कि मै गर्व से कह सकता हूं कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जॉव एरिगो अगले राजदूत के रूप मे काम करेंगे । साथ ही साथ उन्होंने जॉव की सराहना करते हुए कहा कि जॉव एक बहुत ही सफल कारोबार और गोल्फ के चैम्पिन हैं। 30 वर्षो से अधिक वह वेस्ट पाम बीच में व्यापार में एक महत्वपूर्ण नेता रहे हैं और वह सभी का मान सम्मान करते हैं । उन्होंने कहा कि एरिगो हमारे देश की सेवा करेंगे अमेरिका को प्राथमिकता देंगे । जॉव एरिगो फिलहाल ओटॉ ग्रुप के उपाध्यक्ष है। वह फ्लोरिडा के वेस्ट पाम वीच में स्थित है जहाँ पर ट्रम्प अपनी मीटिंग रिसॉर्ट मे आयोजित करते हैं

माल्टा के राजदूत बने सोमर्स फार्कस

इसके साथ डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमर्स को माल्टा में अमेरिका के नये राजपूत नियुक्त करने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि सोमर्स माल्टा में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में काम करेंगे ।

Leave a Comment